Digital Azadi Course Review – Learn Digital Marketing In Hindi

क्या आप जानते हैं कि आज के समय में हर कोई अच्छा पैसा कमाना चाहता है लेकिन एक अच्छी नॉलेज ना होने की वजह से भी अच्छे पैसे नहीं कमा पाते अगर आप कोई भी बिजनेस करते हैं और आप चाहते हैं कि ऑफलाइन बिजनेस करके बहुत सारे पैसे कमा लूंगा ऐसा संभव नहीं है इसके लिए आपको ऑनलाइन की मदद लेनी होगी 

मुझे ऐसा लगता है अगर आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने की जरूरत है इससे आप अपने बिजनेस को सही तरीके से रन कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं 

मैं शिक्षक हूं मैं डिजिटल मार्केटिंग सीख रहा हूं डिजिटल आजादी स्कूल से मैं अपने आप को ऑनलाइन ले जाने के लिए ताकि अपने सर्विस को देश के कोने – कोने  तक पहुंचा सकूँ 

मुझे डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए एक गुरु  की तलाश थी जो मुझे मिल भी गया और इन दिनों  मैं डिजिटल मार्केटिंग सीख रहा हूं डिजिटल आजादी स्कूल से और मैं काफी नए-नए चीज सीख रहा हूं तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद से क्या सीखा और क्या-क्या सिखने  वाला हूं 

इससे पहले की आपको वह सारी लिस्ट नीचे दे रहा हूं फिर एक चीजों को गहराई से बताने का प्रयास करूँगा

1.Canva

2.Facebook

3.Instagram

4.Youtube

5.Website Building

6.SEO

7.SMO

8.SMM

9.SEM

10.Twitter

11.Linkedin

1.Canva 

canva एक डिजाइनिंग टूल है इसके मदद से आप इमेज कंटेंट रियल शॉट वीडियो एडिटिंग प्रेजेंटेशन ना जाने क्या-क्या आप कर सकते हैं 

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब मैं स्कूल को सीख रहा था मुझे ऐसा लगा यह कुछ लिमिट चीज ही कर पाएगी लेकिन मैं जब स्कूल को प्रैक्टिस की तब मुझे ऐसा लगा इस टूर की जानकारी हर आदमी के पास होनी चाहिए ताकि वह अपने आप को एक अलग वर्जन बनाएं वजन से मेरा मतलब है अपने आप को अपडेट करना 

कनवा की मदद से आप इंस्टाग्राम पोस्ट बना सकते हैं अपने बिजनेस का बैनर पोस्टर बना सकते हैं और ऊपर में बात कर रहा था इमेज कंटेंट जो हर एक पोस्ट जैसे फेसबुक के लिए यूट्यूब कम्युनिटी के लिए ट्विटर लिंक्डइन इत्यादि के लिए बनाई जाती है 

कनवा की मदद से छोटे-छोटे शार्ट शरीर्स वीडियो इत्यादि बना सकते हैं इससे वीडियो कंटेंट कहा जाता है कनवा अन्य डिजाइनिंग फूल की तुलना में काफी आसान है इसको समझने के लिए आप यूट्यूब पर का फुल ट्यूटोरियल वीडियो देख सकते हैं जिसकी मदद से आप कनवा के सारे फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 

और मैं आपको बता दूं अगर आप कनवा पर अच्छे खासे कमांड कर लेते हैं तो उसकी मदद से ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं यह तो था कैनवा हो इसके बारे में मैंने सीखा और बहुत सारे पोस्ट भी बनाएं 

2.Facebook

सामान्य तौर पर हर आदमी फेसबुक का उसे करता है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग फेसबुक से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं फेसबुक सिर्फ फोटो और वीडियो देखने के लिए नहीं इसके मदद से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं 

मैंने स्टेप बाय स्टेप फेसबुक अकाउंट बनाना सीखा और उसको सही तरीके से ऑप्टिमाइज करना भी सीखा 

बहुत सारे बिजनेस में फेसबुक का इस्तेमाल एप्स राम के लिए करते हैं जिसकी मदद से वह क्वालिटी लीड जनरेट कर पाते हैं फेसबुक का उसे जरूर करें लेकिन सिर्फ अपने फायदे के लिए अगर फेसबुक और फेसबुक एड्स रन करने पर महारत हासिल कर लेते हैं उसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं 

मुझे ऐसा लगता है फेसबुक के बारे में लोगों को अच्छा खासा नॉलेज जरूरी है ताकि छोटे एवं नए बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सके 

3. Instagram

इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसके मदद से भी लोग अपने बिजनेस को ग्रो  कर सकते हैं 

आज जितने भी बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर हीरो हीरोइन सभी का अकाउंट इंस्टाग्राम पर मौजूद इससे भी अपने आप को लोगों से कनेक्ट कर पाते हैं और लोग जिनके जीवन के बारे में देखना सुनना पसंद करते हैं 

और बहुत सारे बिजनेसमैन भी अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम की मदद से ग्रो  कर पा रहे हैं

मैंने इंस्टाग्राम के बारे में भी अच्छे से सीखा और मैं अक्सर कुछ ना कुछ इंस्टाग्राम पर अपलोड करता रहता हूं जैसे मोटिवेशनल पोस्ट मोटिवेशनल रील्स इत्यादि  

इससे मुझे खुशी मिलती है क्योंकि मैं अपने क्रिएटिविटी को लोगों के साथ साझा कर पा रहा हूं 

आप भी कुछ अलग क्रिएट कर सकते हैं और अपने  क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं या निखार सकते हैं 

4.Youtube 

मैंने यूट्यूब के बारे में भी सीख जिससे मैं काफी नई-नई चीज सीखी तो शायद यूट्यूब पर भी मैंने कभी ना सुना था ना ही देखा था यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो देखे जाने वाली प्लेटफार्म है जहां लोग किसी भी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखने के लिए पहुंचते हैं 

यूट्यूब एक पैसा कमाने का एक सरल साधन है जहां पर आप क्वालिटी कंटेंट वीडियो बनाकर अच्छे-अच्छे पैसे कमा सकते हैं 

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप अपने आप को इंप्रूव कर सकते हैं अपने क्रिएटिविटी को निखार सकते हैं 

इसके अंतर्गत यूट्यूब पर सही तरीके से वीडियो कैसे अपलोड की जाती है इसके बारे में मैंने सीखा जो चुनिंदा लोगों को ही पता होती है  

आप अपने आप को किसी भी तरह के कंटेंट बनाने में माहिर हो सकते हैं उसे खूब सारा प्रेक्टिस करके क्वालिटी कंटेंट बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब नॉलेज गेन करने का एक बहुत बड़ा साधन है 

यूट्यूब SEO क्या होता है इसके बारे में मैंने सीखा अपने वीडियो को रैंक वन पर कैसे लाएं इसके बारे में भी मैंने सीखा सही  तौर पर अगर देखा जाए तो यूट्यूब आपकी हर इच्छा पूरा कर सकता है चाहे वह नाम हो चाहे फेम  हो और पैसा हो यह सब कुछ देता है एक अच्छे यूट्यूब  क्रिएटर  बोले तो यूट्यूबर को

आपको भी एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए और कंसिस्टेंसी के साथ काम करना चाहिए और इनकम का नया सोर्स बनाना चाहिए 

5.Website Building

अब बात कर रहा हूं वेबसाइट बिल्डिंग जो डिजिटली ग्रो करने के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण कामों में से एक है जो आपको एक डिजिटल दुकान बना कर देती है वेबसाइट बिल्डिंग के बारे में जानना और अपने लिए एक वेबसाइट बनाना आज किसी डिजिटल युग में हर आम आदमी के लिए जरूरी और मुझे ऐसा लगता है आपके पास भी एक भी अपना एक वेबसाइट होना चाहिए ताकि आप अपने आप को ऑनलाइन ले जा सके चाहे आप किसी भी फील्ड से आते हैं 

6.SEO

और मैं SEO के बारे में भी सीखा  जिसका पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता है लोग इसकी मदद से अपनी वेबसाइट या अपने वीडियो को सबसे ऊपर सर्च लिस्ट में ला पाता है 

यूट्यूब वीडियो बनाना आसान है लेकिन उसके लोगों को देखना भी चाहिए इसके लिए हम यूट्यूब वीडियो को अपलोड करते समय SEO करते हैं जो हमें अपने वीडियो को सर्च लिस्ट में टॉप पर लाने में मदद करता है 

SEO का नॉलेज हर एक डिजिटल क्रिएटर को जरूरत है इसके बिना वे  अच्छे रिजल्ट  नहीं पा सकते हैं 

7.SMO

अब हम आपको बताते हैं सीएमओ के बारे में सीएमओ का पूरा नाम सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन होता है और इसके मदद से हम अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर लिंक्डइन इत्यादि को अच्छी तरह से हम ऑप्टिमाइज यानी सेटअप करते हैं 

किसी भी बिजनेस को grow करने के लिए सीएमओ का जानना बहुत जरूरी लोग फेसबुक एड्स इंस्टाग्राम ऐप्स यूट्यूब एड्स  सब सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के मदद से कर पाते हैं 

8.SMM

SMM मेरा मतलब है सोशल मीडिया मार्केटिंग इसके मदद से लोग अपने बिजनेस के मार्केटिंग करते हैं वो भी  सोशल मीडिया के मदद से चाहे ऑर्गेनिक हो या फिर और इनॉर्गेनिक 

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कार्बनिक और इनॉर्गेनिक क्या होता है 

ऑर्गेनिक से मेरा मतलब है बिना पैसे खर्च किए अपने बिजनेस को रिच को बढ़ाना 

और इनॉर्गेनिक से मेरा मतलब है पैसे खर्च करके बहुत कम समय में ही अपने बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना 

9. SEM

SEM से मेरा मतलब है सर्च इंजन मार्केटिंग सर्च करता है तो वहां उनको एड्स देखने  को मिलता है लोग ऐड लगाकर अपने सच में अपने प्रॉडक्ट्स को एससीएम के मदद से ऊपर लाता है जिससे लोगों की क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है 

आप अपने रियल लाइफ में भी इस अनुभव किया होंगे जब कोई प्रोडक्ट के बारे में आप सर्च करते हैं तो आपको हर जगह चाहे फेसबुक इंस्टाग्राम गूगल सभी जगह इसके बारे में एड्स  दिखाई जाती है 

यह सारी प्रक्रिया सर्च इंजन मार्केटिंग से की जाती है 

10.Twitter

ट्विटर भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग कोई भी या किसी प्रकार का ट्वीट करते हैं लोग उन पर प्रतिक्रिया देते हैं ट्वीट के रूप में इमेज टेक्स्ट वीडियो कुछ भी tweet  करते हैं 

11.Linkedin 

Linkedin भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी सर्विस के बारे में प्रोफाइल बनाते हैं जिसकी मदद से अपने रुचि अनुसार काम कर पाते हैं  आशा करते हैं यह ब्लॉक आप लोगों को काफी अच्छा लगा होगा  

औरआप भी स्टेप बाय स्टेप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आज ही जुड़े डिजिटल आजादी स्कूल से संदीप भंसाली सर से संदीप भंसाली  सर हर एक चीज साधारण तरीके से सीखाते हैं जिसके माध्यम से एक छोटा सा बालक भी अपना डिजिटल इकोसिस्टम क्रिएट कर सकता है और अपने आपको ऑनलाइन ले जा सकता है 

2 thoughts on “Digital Azadi Course Review – Learn Digital Marketing In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top