मैं मधुबनी बिहार से हूं मैं ग्रामीण इलाका से आता हूं |
मैं अपनी पढ़ाई हिंदी मीडियम से पूरी मैं 10th के बाद साइंस लेकर पढ़ा |
और मैं एक इंजीनियर बनना चाहता था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था |
मेरे परिवार के आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी मेरे पास पांच बहन थी |
और मैं भाई में अकेले था मेरे माता-पिता जैसे तैसे करके हम लोग को पढ़ाया लिखाया |
पिताजी नशेड़ी थे वह मजदूरी करके जो भी पैसा कमाते थे सारे के सारे पैसों को दारू गाजा में उड़ा देते थे |
मेरी मां सिलाई करके हमे पढ़ाया और फिर मैं हिम्मत नहीं हारा मैं अपनी पढ़ाई जारी रखी और मैंने कुछ छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने लगा और वहां से जो भी पैसा आता मैं अपने पढ़ाई में लगाता था और मैं इंग्लिश ऑनर्स से अपने बी. ए की पढ़ाई पूरी की | इस दौरान मैंने एक प्राइवेट स्कूल में भी 3 साल तक पढ़ाया और मुझे महीने के ₹2500 मिलते थे और खूब मेहनत के ऊपर अपने ऊपर काम किया और इंग्लिश को इंप्रूव की |
कोई भी व्यक्ति किसी भी चीज में परफेक्शन को प्राप्त नहीं कर सकता और मैं यह नहीं कहता कि मैं इंग्लिश का एक्सपर्ट हूं मैं आज भी सीखता हूं और सीखाता हूं | और जिस तरह से मैं इंग्लिश सीखा । इस तरह से मैं आपको इंग्लिश सिखाऊंगा | आज इंग्लिश का प्रयोग हर क्षेत्र में हो रहा है ऐसे में अगर आपके पास इंग्लिश के नॉलेज नहीं है | तो आप पीछे रह जाएंगे आजकल हमेशा वीडियो में कहीं बैनर पर कहीं कोचिंग संस्थान में 30 दिन में अंग्रेजी के 15 दिन में अंग्रेजी के ऐसा लिखा हुआ रहता है |
लेकिन ऐसा संभव नहीं है हर चीज को सीखने के समय होता है | लेकिन निश्चित समय होती है और उसे अवधि में हम लोग उसे कार्य को पूरा कर सकते हैं अगर आप सच में अपने इंग्लिश को इंप्रूव को करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने आप को समय देना होगा | अपने ऊपर काम करना होगा ऐसे में आपको मैं मदद कर सकता हूं | मैं अक्सर अपने बिहार राज्य में देखता हूं कि लोग इंग्लिश को इगनोर करते रहते हैं और जितना इग्नोर करते हैं इंग्लिश में उतना परेशान करते हैं | ऐसे में उन्हें चाहिए की इंग्लिश की इंपोर्टेंस को समझें और इंग्लिश को इंप्रूव करें अगर आपके पास इंग्लिश की अच्छी नॉलेज होगी और आप इंग्लिश बोलना जानते हैं तो अच्छे कंपनी में जॉब का सकते हैं |
और अच्छा पैकेज ले सकते हैं मैं अपने ऑफलाइन संस्थान में 6th से 12th तक इंग्लिश में भी पढाता हूं जहां मैं इंग्लिश ग्रामर के साथ-साथ LITERATURE पर भी ध्यान देता हूं ताकि स्टूडेंट्स को इंग्लिश समझ में लिखने में कठिनाई न हो |
नमस्ते मेरा नाम शंकर सिंघानिया में एक शिक्षक हूं इंग्लिश सिखाता हूं हिंदी में और आप भी स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश सीखना चाहते हैं अंग्रेजी सीखना चाहते तो आज ही रजिस्टर कीजिए हमारा वेबीनार के लिए जहां मैं आपको बहुत सारे इंग्लिश सीखने के टिप्स एंड ट्रिक्स साझा करूंगा सिट बहुत सीमित है और उसे वेबिनार की रिकॉर्डिंग नहीं मिलेगी